व्हाट्सऐप जल्द रोल आउट करेगी 'एक्सपायरिंग ग्रुप्स' फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा को और बढ़ाने के लिए 'एक्सपायरिंग ग्रुप्स' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी ग्रुप के लिए एक एक्सपायरिंग तिथि निर्धारित कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के बीतने के बाद यह फीचर यूजर्स को ग्रुप क्लीन करने के लिए नोटिफिकेशन भेजेगा। यूजर्स समय-समय पर ग्रुप को क्लीन करके अपने डिवाइस के स्टोरेज को भी खाली रख सकते हैं।
फीचर का कैसे करें उपयोग?
व्हाट्सऐप फिलहाल iOS यूजर्स के लिए एक्सपायरिंग ग्रुप्स फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। फीचर रोलआउट होने के बाद iOS यूजर्स इसका उपयोग किसी भी ग्रुप के इन्फो सेक्शन में जाकर कर सकते हैं। यहां यूजर्स को 'नाउ', 'वन डे', 'वन वीक' और 'वन मंथ' विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही पूर्व में चुनी गई एक्सपायरिंग तिथि को हटाने के लिए यूजर्स को एक ऑफ विकल्प भी मिलेगा।
इस खबर को शेयर करें