LOADING...
व्हाट्सऐप चैनल को लेकर रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है

व्हाट्सऐप चैनल को लेकर रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम

Aug 04, 2023
10:29 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए चैनल रिपोर्ट नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी ग्रुप और सामान्य अकाउंट के समान किसी चैनल को भी रिपोर्ट करने में सक्षम होंगे। व्हाट्सऐप के किसी चैनल में अगर फेक न्यूज फैलाने या किसी अन्य गतिविधि को बढ़ावा दिया जाता है, जो व्हाट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

व्हाट्सऐप पर किसी चैनल को रिपोर्ट करने के लिए अकाउंट सेटिंग्स में जाएं और 'रिक्वेस्ट अकाउंट इनफार्मेशन' विकल्प पर क्लिक करें। विकल्प पर क्लिक करते ही आपको रिक्वेस्ट अकाउंट रिपोर्ट और रिक्वेस्ट बिजनेस एक्टिविटी रिपोर्ट के अतिरिक्त एक नया रिक्वेस्ट चैनल रिपोर्ट विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर यूजर्स किसी चैनल को लेकर रिपोर्ट कर सकेंगे। बता दें, कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।