व्हाट्सऐप कैंपेन मैसेजेस फीचर पर कर रही है काम, ग्राहकों से जुड़ना होगा और आसान
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 'कैंपेन मैसेजेस' फीचर पर काम कर रही है, जो छोटे कारोबारियों को अपने ग्राहकों से और आसानी से जुड़ने में मदद करेगा।
इस फीचर की मदद से यूजर्स रिमाइंडर, बिजनेस पर्सनलाइज एडवरटाइजमेंट और छुट्टियों के दौरान चलने वाली सेल के बारे में अपडेट भेजने के लिए कैंपेन मैसेज बनाने में सक्षम होंगे।
इससे एक ही मैसेज को कई ग्राहकों को मैन्युअल रूप से भेजने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।
फीचर
बड़े कारोबारियों के लिए पहले से उपलब्ध है ऐसा फीचर
बड़ी कंपनियां अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए व्हाट्सऐप बिजनेस API का उपयोग करने में सक्षम थीं, लेकिन छोटे व्यवसायों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
इसी वजह से व्हाट्सऐप इस नए फीचर पर काम कर रही है, जो मैसेजिंग कैंपेन के जरिए छोटे कारोबारियों की भी मदद करेगा।
फिलहाल इस फीचर पर काम जारी है और भविष्य के अपडेट में कंपनी इसे व्हाट्सऐप बिजनेस के अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।