व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स पा सकेंगे वेरिफाइड बैज, जल्द आने वाला है नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को आकर्षक बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स लाती रहती है।
इस कड़ी में एक नया फीचर व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स के लिए आ रहा है। इसमें यूजर्स मेटा वेरिफाइड को सब्सक्राइब कर पाएंगे। आसान भाषा में बात करें तो अब व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को भी वेरिफाइड बैज मिल सकेगा।
इस बैज से लोगों को यह पता चल सकेगा कि यह बिजनेस अकाउंट असली और भरोसेमंद है। इससे ग्राहक धोखाधड़ी से बच पाएंगे।
टेस्टिंग
फीचर रोल आउट होने में लगेगा थोड़ा समय
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और यह 2.24.1.21 वर्जन में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
बता दें कि अभी तक यह बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं हुआ है तो यूजर्स की बड़ी संख्या तक इसे पहुंचने में अभी समय लग सकता है।
यह वेरिफाईड बैज बिजनेस के नाम के आगे साफतौर पर दिखेगा। इससे यूजर्स असली बिजनेस अकाउंट की पहचान आसानी से कर पाएंगे।
फीचर
वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक शेयर कर सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप पिछले साल के अंत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक शेयर करने का फीचर लाई थी।
अब कंपनी अपने एंड्रॉयड बिजनेस यूजर्स के लिए भी इस नए फीचर को रोल आउट कर रही है।
इसके तहत बिजनेस यूजर्स जब वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर करेंगे, तब उनके लिए कॉल में शामिल सभी अन्य सदस्यों को वीडियो के साथ-साथ म्यूजिक ऑडियो शेयर करना भी मुमकिन होगा।