व्हाट्सऐप पर मैसेज की संख्या जानना होगा आसान, कंपनी पेश करेगी बैज काउंट फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में 'कस्टम चैट फिल्टर' फीचर को पेश किया था और अब कंपनी 'बैज काउंट फॉर चैट फिल्टर' नाम एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से यह जान सकेंगे कि उन्हें कितने ग्रुप से मैसेज प्राप्त हुए हैं या कितने सामान्य चैट में मैसेज प्राप्त हुए हैं। इससे यूजर्स के लिए किसी भी मैसेज को समय से रिप्लाई कर पाना मुमकिन होगा।
इन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
बैज काउंट फीचर सबसे अधिक उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो ज्यादातर बातचीत करने के लिए व्हाट्सऐप का ही उपयोग करते हैं और अधिक संख्या में लोगों से जुड़े रहते हैं। व्हाट्सऐप पहले भी चैट की संख्या बताया करती थी, लेकिन नया फिल्टर फीचर आने के बाद कंपनी ने यह बताना बंद कर दिया था। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
मिलेगा नया मैसेज रिएक्शन फीचर
व्हाट्सऐप ने रिसेंट इमोजी मैसेज रिएक्शन फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब यूजर्स रिएक्शन ट्रे को स्क्रॉल कर हाल ही में इस्तेमाल किए गए इमोजी का चयन कर सकेंगे, जिससे अपनी प्रतिक्रिया देना आसान हो जाएगा। इससे यूजर्स बिना पूरे इमोजी पैनल को खोले अपनी पसंदीदा इमोजी चुन सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स का समय बचाएगा, जो अक्सर नए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं। यह फिलहाल एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।