Page Loader
व्हाट्सऐप में आएगा नया प्राइवेसी फीचर, अपना फोन नंबर छिपा सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप में आएगा नया प्राइवेसी फीचर

व्हाट्सऐप में आएगा नया प्राइवेसी फीचर, अपना फोन नंबर छिपा सकेंगे यूजर्स

Jun 03, 2025
11:23 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर लाने जा रही है, जिससे आप अपना फोन नंबर छिपा सकेंगे। कंपनी अब यूजरनेम सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है, जिससे यूजर बिना नंबर बताए चैट कर सकेंगे। यह फीचर अभी परीक्षण में है, लेकिन जल्दी ही सभी के लिए आ सकता है। अब तक व्हाट्सऐप नंबर से जुड़ने का ही तरीका देती था, ऐसे में यह बदलाव बहुत खास माना जा रहा है और प्राइवेसी को बेहतर बनाएगा।

फीचर

यूजरनेम से कैसे काम करेगा यह फीचर?

यूजरनेम फीचर में आप अपना एक खास नाम चुन सकेंगे जैसे इंस्टाग्राम या टेलीग्राम में होता है। नए लोग जिन्हें आपका नंबर नहीं पता, वे अब आपके यूजरनेम से आपसे जुड़ सकेंगे। ग्रुप चैट्स और नए संपर्कों में यह सुविधा बहुत मददगार साबित हो सकती है। यूजरनेम में केवल छोटे अक्षर, नंबर, अंडरस्कोर और बिंदु ही इस्तेमाल हो सकेंगे। एक बार यूजरनेम बन गया तो नंबर दिखे बिना भी आप व्हाट्सऐप चला सकेंगे।

अन्य बातें

यूजरनेम से जुड़ी खास बातें और सुरक्षा 

जब आप अपना यूजरनेम बनाएंगे या बदलेंगे, तो आपके कॉन्टैक्ट को एक सिस्टम मैसेज से जानकारी मिलेगी, जैसे प्रोफाइल फोटो बदलने पर होता है। व्हाट्सऐप एक टूल भी देगा जो बताएगा कि आपका पसंदीदा यूजरनेम उपलब्ध है या नहीं। यह फीचर व्हाट्सऐप वेब में भी आ सकता है। हालांकि, लॉन्च की तारीख तय नहीं है, लेकिन यह सुविधा अंतिम चरण में है और जल्द ही उपलब्ध हो सकती है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी को बड़ा फायदा होगा।