Page Loader
व्हाट्सऐप में मिलेगा इंस्टाग्राम जैसा स्टोरी मेंशन फीचर, जानें इसकी खासियत 
व्हाट्सऐप में मिलेगा इंस्टाग्राम जैसा स्टोरी मेंशन फीचर

व्हाट्सऐप में मिलेगा इंस्टाग्राम जैसा स्टोरी मेंशन फीचर, जानें इसकी खासियत 

May 22, 2024
11:11 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए इन दिनों मेंशंस स्टेटस अपडेट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। यह फीचर इंस्टाग्राम पर मिलने वाले स्टोरी मेंशन फीचर के समान ही काम करता है। आगामी फीचर तहत अगर व्हाट्सऐप पर आपका कोई कांटेक्ट अपनी स्टोरी में आपको मेंशन करेगा तो इसके बारे में आपको जानकारी मिलेगी। हालांकि, स्टोरी में आप मेंशन किए गए हैं, यह केवल आप ही देख सकेंगे और यह दूसरे यूजर्स को नहीं दिखेगा।

फीचर

इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। कंपनी का उद्देश्य इस फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है। यह फीचर ऐसे समय में उपयोगी होगा, जब आप अपने किसी खास दोस्त के लिए व्हाट्सऐप पर कोई स्टेटस लगाते हैं। इससे वह यह जान सकेंगे आपके स्टेटस उनके लिए लगाया है।

फीचर

व्हाट्सऐप में मिला नया कैमरा कंट्रोल फीचर 

व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए कैमरा जूम कंट्रोल नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स आसान तरीके से व्हाट्सऐप के भीतर कैमरे का उपयोग करके जूम कर सकेंगे। नया जूम बटन रिकॉर्डिंग को बाधित किए बिना जूम को फाइल-ट्यून करना आसान बनाता है, जिससे यूजर्स पहले से बेहतर तरीके से किसी फोटो और वीडियो कंटेंट को रिकॉर्ड कर सकते हैं।