ट्विटर की तरह व्हाट्सऐप पर भी होगा 'पोल' फीचर, ग्रुप चैट मे कर सकेंगे वोटिंग
क्या है खबर?
दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को पोल क्रिएट करने की सुविधा देने वाला है।
इसके जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स किसी भी मुद्दे पर अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में वोटिंग कर सकेंगे।
इस फीचर को WABetaInfo द्वारा एंड्रॉयड v2.22.21.16 अपडेट के साथ व्हाट्सऐप बीटा के लिए देखा गया है।
माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में इस फीचर के फाइनल वर्जन में रोल आउट होने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिर्फ ग्रुप चैट में होगी पोल की सुविधा
पोल क्रिएट करना या किसी मुद्दे पर वोटिंग करना कोई नई बात नहीं है। यह सुविधा ट्विटर, टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही उपलब्ध है।
वहीं, अब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को पोल क्रिएट करने की अनुमति देने वाला है। यह सुविधा ग्रुप चैट में देखने को मिलेगी।
यह सुविधा उन यूजर्स के लिए बेकार है, जो किसी भी ग्रुप में रहना पसंद नहीं करते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी इस पर विचार कर सकती है।
फीचर
एक सवाल के साथ 12 तरह के जवाब जोड़ने की होगी अनुमति
व्हाट्सऐप पोल फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.22.21.16 अपडेट के साथ कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है।
WAbetainfo ने पोल फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जो बिल्कुल ट्विटर की तरह काम करता दिख रहा है।
फीचर की मदद से यूजर्स एक सवाल के साथ एक बार में 12 तरह के जवाब जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही रिजल्ट देखने के लिए 'व्यूस वोट्स' का भी ऑप्शन दिया गया है।
जानकारी
सभी यूजर्स को जल्द मिलेगा यह फीचर
फिलहाल, व्हाट्सऐप का यह नया फीचर कुछ ही बीटा यूजर्स को प्राप्त हुआ है। सफल टेस्टिंग के बाद आने वाले दिनों में बाकी यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर दिया जाएगा। इसके पहले कंपनी ने व्हाट्सऐप कॉल के लिए लिंक की सुविधा भी दी है।
अन्य फीचर
लिंक के जरिए कॉल में शामिल हो सकते हैं यूजर्स
व्हाटसऐप के नए फीचर की मदद से किसी भी यूजर्स को कॉल में शामिल कर सकते हैं और दूसरों की कॉल में शामिल हो सकते हैं।
अगर आप अन्य यूजर्स को ऑडियो या वीडियो कॉल में शामिल करना चाहते हैं तो इसके लिए एक लिंक क्रिएट करना होगा। यह लिंक उनको भेजना होगा, जिन्हे कॉल में शामिल करना है।
यह फीचर यूजर्स को उन लोगों को भी लिंक भेजने की अनुमति देगा, जो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
कॉल लिंक
व्हाट्सऐप पर कॉल लिंक कैसे बनाएं?
व्हाट्सऐप यूजर्स 'कॉल टैब' के तहत कॉल लिंक को क्रिएट कर पाएंगे। कॉल लिंक बनाने के लिए यूजर्स को कॉल टैब के अंदर जाकर क्रिएट कॉल लिंक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
यहां पर यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल का लिंक बनाने का विकल्प मिलेगा। इसके बाद जिन भी यूजर्स को कॉल पर जोड़ना है, उन्हे चुनें।
इसके अलावा कंपनी ने वीडियो कॉल में 32 यूजर्स को जोड़ने के लिएर टेस्टिंग शुरू कर दी है।