Page Loader
व्हाट्सऐप में कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज शेड्यूल समेत अगले साल मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
व्हाट्सऐप में जल्द आ सकते हैं नए फीचर्स

व्हाट्सऐप में कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज शेड्यूल समेत अगले साल मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

Dec 18, 2022
10:30 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है। टेलीग्राम और सिग्नल जैसी अन्य ऐप से व्हाट्सऐप लगातार प्रतिस्पर्धा का सामना भी करती रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अन्य मैसेजिंग ऐप्स से मुकाबला करने के लिए व्हाट्सऐप साल 2023 में कई नए फीचर्स ला सकती है। बता दें, व्हाट्सऐप नए फीचर्स को रोल आउट करने में अब तक अपने प्रतिद्वंद्वियों में सबसे धीमी रही है।

फीचर्स

व्हाट्सऐप 2023 में जोड़ सकता है ये नए फीचर्स

व्हाट्सऐप में जल्द ही एडिट मैसेज फीचर मिल सकता है। हाल ही में ऐपल ने आईमैसेज में यह फीचर दिया है। 2023 में व्हाट्सऐप वैनिश मोड फीचर भी जोड़ सकता है। यह फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर पहले से उपलब्ध है। इनके अलावा व्हाट्सऐप में अगले साल कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी शेड्यूल मैसेज फीचर और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध अनसेंड मैसेज का फीचर भी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।