अगली खबर
व्हाट्सऐप के वेब यूजर्स अब एडिट कर सकेंगे मैसेज, कंपनी रोल आउट कर रही फीचर
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jul 03, 2023
11:41 am
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एडिट मैसेज फीचर को पेश किया था, जो यूजर्स को एक सीमित समय में भेजे गए मैसेज को एडिट करने की अनुमति देता है।
एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के बाद कंपनी अब अपने वेब यूजर्स के लिए भी इस फीचर को रोल आउट कर रही है।
अगर वर्तमान में आप इस फीचर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे इसे रोल आउट कर रही है।
उपयोग
व्हाट्सऐप वेब पर कैसे करें एडिट मैसेज फीचर का उपयोग?
एंड्रॉयड और iOS के समान वेब पर भी व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करना काफी आसान है।
किसी चैट में भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए उस मैसेज के ऊपरी दाएं कोने में दिख रहे 'डाउन ऐरो' आइकन पर क्लिक करें।
यहां आपको रिप्लाई, रिएक्ट और डिलीट जैसे विकल्प के साथ-साथ एक 'एडिट मैसेज' विकल्प दिखाई देगा।
इस विकल्प पर क्लिक कर आप मैसेज को (भेजने के समय से 15 मिनट तक) एडिट कर सकते हैं।