LOADING...
व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द छुपा सकेंगे अपना ऑनलाइन स्टेटस, ये होगा तरीका
व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन स्टेटस छुपाने का तरीका।

व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द छुपा सकेंगे अपना ऑनलाइन स्टेटस, ये होगा तरीका

Aug 26, 2022
12:07 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स का चैटिंग अनुभव बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स दिए जा रहे हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने तीन नए प्राइवेसी फीचर्स की घोषणा की है। इन फीचर्स में बिना नोटिफिकेशन के ग्रुप छोड़ना और ऑनलाइन स्टेटस पर अधिक कंट्रोल होने के साथ व्यू वन्स फीचर शामिल है। कंपनी ने जानकारी दी है इस महीने के अंत तक यूजर्स तक तीनों सुविधाएं पहुंच जाएंगी, लेकिन अभी सटीक रोलआउट डेट नहीं बताई है।

जानकारी

वेब यूजर्स भी छुपा सकेंगे अपना व्हाट्सऐप स्टेटस

कंपनी के मुताबिक, व्हाट्सऐप पर अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपाना उन यूजर्स के लिए विकसित किया जा रहा है जो अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को निजी रखना चाहते हैं। इससे यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को किसी से भी छुपा सकते हैं। यह तीनों सुविधाएं iOS और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके बाद यह वैश्विक मंच पर रोलआउट होगा। WaBetaInfo वेबसाइट के मुताबिक, यह फीचर वेब यूजर्स के लिए भी काम कर रहा है।

नियंत्रण

व्हाट्सऐप यूजर्स के पास होगा ऑनलाइन स्टेटस का नियंत्रण

नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस प्राइवेसी से जुड़े कई विकल्प मिलेंगे। इसका मलतब यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस पर पूरी तरह से नियंत्रण होगा। अभी यूजर्स को जो विकल्प 'लास्ट सीन' हाइड करने के लिए मिलते हैं, उनसे मिलते जुलते ऑनलाइन स्टेटस छुपाने के लिए मिलेंगे। यहां पर यूजर्स को 'एवरीवन' और 'नो बडी' के अलावा यह चुनने का विकल्प मिलेगा कि आपको अपना ऑनलाइन स्टटेस किससे छुपाना है।

Advertisement

ऑप्शन

ऑनलाइन स्टेटस पर नियंत्रण के लिए कई ऑप्शन

व्हाट्सऐप यूजर्स को ऑनलाइन स्टेटस छुपाने के लिए एवरीवन, माय कांटेक्ट, माय कांटेक्ट एक्सेप्ट और नो बडी जैसे ऑप्शन मिलेंगे। अगर आपको अपना स्टेटस किसी से छुपाना नहीं है तो यूजर्स एवरीवन ऑप्शन चुन सकते हैं। अगर आपको अपना ऑनलाइन स्टेटस फोन में मौजूद कॉटेक्ट्स को दिखाना है तो इस माय कॉटेक्ट ऑप्शन चुनें। इसके अलाना चुनिंदा कॉटेक्ट से छिपाने के लिए माय कांटेक्ट एक्सेप्ट को चुनें। नो बडी ऑप्शन चुनने पर ऑनलाइट स्टेटस किसी को नहीं दिखेगा।

Advertisement

तरीका

व्हाट्सऐप पर ऑनलाइन स्टेटस छुपाने का तरीका

सबसे पहले यूजर्स अपना व्हाहट्सऐप ओपन करें। इसके बाद ऊपर दाईं तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और सेटिंग ऑप्शन को चुनें। अब अकाउंट पर क्लिक करें और प्राइवेसी ऑप्शन को चुनें। इसके बाद लास्ट सीन ऑप्शन पर क्लिक करें, जहां आपको एवरीवन, माय कांटेक्ट, माय कांटेक्ट एक्सेप्ट और नो बडी में किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा। अगर आपको अपना ऑनलाइन स्टेटस चुनिंदा लोगों से छिपाना है तो माय कांटेक्ट एक्सेप्ट ऑप्शन चुनें।

Advertisement