Page Loader
व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर करना होगा आसान, कंपनी नए फीचर पर कर रही है काम
व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर को आसान बनाने के लिए नया फीचर पेश करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर करना होगा आसान, कंपनी नए फीचर पर कर रही है काम

Jan 06, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द अपनी चैट को गूगल ड्राइव पर अपलोड किए बिना एक एंड्रॉयड डिवाइस से दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में ट्रांसफर कर सकेंगे। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप नए चैट ट्रांसफर फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की अनुमति देगा। फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स ऐप के सेटिंग्स में 'चैट ट्रांसफर टू एंड्रॉयड' पर जाकर चैट हिस्ट्री एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकेंगे।

जानकारी

एंड्रॉयड टू iOS ट्रांसफर फीचर पहले से है उपलब्ध

सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड से iOS में चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए पिछले साल फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स अपने एंड्रॉयड डिवाइस से चैट हिस्ट्री को iOS डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। वर्तमान में एक एंड्रॉयड डिवाइस से दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में चैट ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स को गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप करना पड़ता है। बैकअप पूरा होने के बाद चैट दूसरे डिवाइस में रिस्टोर करना पड़ता है।