Page Loader
व्हाट्सऐप पर चैट स्क्रीन में देख सकेंगे प्रोफाइल इंफो, इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
व्हाट्सऐप प्रोफाइल इंफो नामक फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर चैट स्क्रीन में देख सकेंगे प्रोफाइल इंफो, इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

Nov 25, 2023
10:23 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। कंपनी इन दिनों प्रोफाइल इंफो नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स चैट स्क्रीन के भीतर किसी अकाउंट की इन्फॉर्मेशन को देख सकेंगे। इस नए फीचर के आने के बाद यूजर्स को अपने किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल इंफो देखने के लिए उनके प्रोफाइल को खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खासियत

ऑफलाइन होने पर भी दिखेगा प्रोफाइल इंफो

नए फीचर के साथ यूजर्स अपने किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल इंफो चैट स्क्रीन के भीतर तब भी देख सकेंगे, जब उनका कॉन्टैक्ट ऑफलाइन होगा। इसके साथ ही अगर कॉन्टैक्ट प्रोफाइल इंफो में कोई बदलाव करता है, तब भी यह चैट स्क्रीन पर तुरंत ही अपडेट होकर दिखने लगेगा। कंपनी फिलहाल प्रोफाइल इंफो फीचर पर काम कर रही है। भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

अब चैट स्क्रीन से यूजर्स देख सकते हैं स्टेटस

व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नया स्टेटस अपडेट फीचर पेश किया है। नए फीचर के तहत यूजर्स किसी अकाउंट का स्टेटस आसान तरीके से अब चैट स्क्रीन के भीतर ही देख सकते हैं। इससे यूजर्स को किसी अकाउंट का स्टेटस अपडेट देखने के लिए बार-बार चैट से बाहर निकलकर अपडेट टैब पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह फीचर फिलहाल उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं।