व्हाट्सऐप यूजर्स पिन मैसेज का देख सकेंगे प्रीव्यू, मिलेगा नया फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम करती रहती है। मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इन दिनों पिनेड मैसेज प्रीव्यू नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स पिन किए गए किसी मैसेज का प्रीव्यू देखने में सक्षम होंगे। कंपनी iOS यूजर्स के लिए इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में यह यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे उपयोगी है फीचर?
व्हाट्सऐप पर वर्तमान में किसी भी चैट में पिन किए गए मैसेज का कोई प्रीव्यू नहीं दिखता है। हालांकि, नए फीचर के साथ पिन किए गए मैसेज का प्रीव्यू दिखाई देगा। अगर पिन किया गया मैसेज एक फोटो है, तो थंबनेल पिन किए गए मैसेज के भीतर दिखाई देगा। इससे यूजर्स मैसेज को पूरी तरह से खोले बिना कंटेंट को जल्दी से पहचान सकेंगे, जिससे इमेज कंटेंट को जल्दी से पहचानना जटिल हो सकता था।
पिन कर सकेंगे अधिक मैसेज
व्हाट्सऐप ने हाल ही में पिन मल्टीपल मैसेजेस फीचर लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स किसी चैट में एक समय में एक से अधिक मैसेज पिन कर सकते हैं। इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप के किसी चैट में यूजर्स के लिए किसी जरूरी मैसेज को ढूंढना पहले से आसान हो जाएगा और समय भी बचेगा। पिन मल्टीपल मैसेजेस फीचर का उपयोग कर यूजर्स एक समय में 3 मैसेज पिन कर सकते हैं।