Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा कम्युनिटीज टूल बार, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
कंपनी फीचर को भविष्य के अपडेट में रोल आउट करेगी

व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेगा कम्युनिटीज टूल बार, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम

May 06, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए ऐप के इंटरफेस में कुछ बदलाव करने की योजना पर काम कर रही है। इस बदलाव के तहत यूजर्स को अब ऐप के होम इंटरफेस पर कम्युनिटीज टूल बार मिलेगा। इस टूल बार पर आपके सभी कम्युनिटीज दिखाई देंगे। आगामी फीचर के साथ जब आपको किसी कम्युनिटी से जुड़े किसी निश्चित ग्रुप से कोई मैसेज मिलेगा, तब कम्युनिटी आइकन पर एक नीला बैज दिखाई देगा।

मददगार

यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा नया फीचर 

व्हाट्सऐप का नया कम्युनिटीज टूल बार यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा, क्योंकि इससे कम्युनिटीज से प्राप्त मैसेजों पर अधिक कंट्रोल रखना आसान हो जाएगा। इसके अलावा, ध्यान दें कि यह किसी कम्युनिटी से जुड़े ग्रुप्स तक सीमित है, इसलिए जो ग्रुप्स किसी कम्युनिटी से संबंधित नहीं हैं, वे नए टूलबार में दिखाई नहीं देंगे। कम्युनिटी टैब्स पर फिलहाल कंपनी काम कर रही है और इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।