अगली खबर
व्हाट्सऐप यूजर्स अब आसानी से देख सकेंगे चैनल्स, नए फीचर पर जारी है काम
लेखन
बिश्वजीत कुमार
May 08, 2023
03:13 pm
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इन दिनों चैनल्स लिस्ट नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से उन चैनल्स को एक लिस्ट में देख सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
यह फीचर एक तरह से ऐप के इंटरफेस में बदलाव होगा, जिसमें स्टेटस टैब में चैनल लिस्ट को जोड़ा जाएगा।
कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
फीचर
मददगार साबित होगा यह फीचर
व्हाट्सऐप के iOS ऐप पर आने वाला आगामी चैनल्स लिस्ट फीचर यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित होगा।
चैनल्स लिस्ट आसानी से देख पाने से यूजर्स कम उपयोग होने वाले चैनल्स को आसानी से अनफॉलो कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त यूजर्स जिन चैनल्स को फॉलो करते हैं उनके अपडेट्स भी आसानी से देख पाएंगे।
फिलहाल यह फीचर कब तक रोल आउट होगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।