व्हाट्सऐप यूजर्स चैट में पिन कर सकेंगे जरूरी मैसेज, जल्द रोल आउट होगा फीचर
व्हाट्सऐप इन दिनों गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से नया अपडेट जारी कर रही है। इस अपडेट में मैसेज पिन करने की सुविधा दी गई है। WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट के किसी महत्वपूर्ण मैसेज को पिन कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। भविष्य के अपडेट यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। बता दें, व्हाट्सऐप पर वर्तमान में यूजर्स को केवल चैट पिन करने की सुविधा मिलती है।
मैसेज पिन फीचर होगा काफी फायदेमंद
व्हाट्सऐप के नए मैसेज पिन फीचर से किसी भी चैट में जरूरी मैसेज को ढूंढना आसान हो जाएगा। मैसेज पिन करने की सुविधा ग्रुप और सामान्य दोनों चैट में मिलेगी। इसके साथ ही अगर पिन किया गया मैसेज पाने वाला यूजर व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन का उपयोग कर रहा है, तो व्हाट्सऐप चैट में यूजर को लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के लिए एक मैसेज सेंड करेगी। ऐप अपडेट करने के बाद ही यूजर पिन किया गया मैसेज देख सकेगा।