व्हाट्सऐप यूजर्स बदल सकेंगे चैट की थीम, कंपनी जल्द पेश करेगी नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स को पेश कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में चैट थीम नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसका उपयोग करके यूजर्स चैट के रंग को बदल सकते हैं।
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का लक्ष्य यूजर्स को उनके विजुअल इंटरफेस पर अधिक नियंत्रण दे करके मैसेजिंग अनुभव को और बेहतर बनाना है।
थीम
उपयोग के लिए मिलेंगी 10 थीम
इस फीचर के लिए व्हाट्सऐप एक नए सेक्शन का परीक्षण कर रही है, जहां यूजर्स अपनी पसंदीदा डिफॉल्ट चैट थीम चुन सकेंगे। कंपनी शुरू में यूजर्स को 10 थीम उपलब्ध कराएगी।
बता दें कि यह एक डिफॉल्ट चैट थीम है, इसलिए यह हमारे सभी चैट्स पर अपने आप से लागू हो जाएगी।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और आने वाले हफ्तों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी।
फीचर
नए रिएक्शन फीचर पर काम कर रही कंपनी
मैसेजिंग ऐप एक नए रिएक्शन फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट के भीतर किसी मैसेज पर डबल टैप करके इंस्टेंट रिएक्शन दे सकेंगे।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे अपने सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पेश करेगी। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद मैसेज पर रिएक्शन देना पहले से आसान हो जाएगा।