व्हाट्सऐप के यूजर्स को मिला नया स्टेटस लाइक और मेंशन फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए स्टेटस लाइक और मेंशन फीचर को रोल आउट कर रही है। स्टेटस लाइक फीचर यूजर्स को हार्ट इमोजी का उपयोग करके स्टेटस के लिए रिएक्शन जल्दी से व्यक्त करने की अनुमति देता है। इसके साथ ही कंपनी ने इंस्टाग्राम के समान एक मेंशन फीचर को भी सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया है, जिससे किसी स्टेटस में किसी खास को मेंशन करना मुमकिन होता है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
स्टेटस लाइक फीचर का उपयोग आप स्टेटस को देखने के दौरान रिप्लाई बॉक्स के बगल में मौजूद 'हार्ट आइकन' पर क्लिक करके कर सकते हैं। मेंशन फीचर के तहत आप स्टोरी लगाते समय किसी दोस्त को उसमें मेंशन कर सकते हैं। इसके साथ, रीशेयर फीचर भी मिलता है। अगर आपको किसी ने स्टेटस में मेंशन किया होगा तो स्टेटस देखने के दौरान रिप्लाई के बगल में 'रीशेयर आइकन' पर क्लिक करके आप उसे अपने अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर
व्हाट्सऐप स्टेटस लाइक और मेंशन फीचर पर लंबे समय से कम कर रही थी और अब कंपनी ने इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू किया है। इन फीचर्स को पाने के लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से जाकर अपनी व्हाट्सऐप ऐप को अपडेट करें। अगर अपडेट के बावजूद आप इन फीचर्स का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आने वाले 1-2 दिनों में ये आपके लिए उपलब्ध हो सकते हैं।