Page Loader
व्हाट्सऐप पर अब एक साथ 5 चैट कर सकेंगे पिन, जल्द आने वाला है नया अपडेट
व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द एक साथ 5 चैट को पिन कर सकेंगे (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर अब एक साथ 5 चैट कर सकेंगे पिन, जल्द आने वाला है नया अपडेट

Dec 30, 2022
11:32 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चैट विंडो पर एक साथ पांच चैट पिन कर सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स चैट विंडो पर तीन चैट पिन कर सकते हैं। WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि यूजर्स चैट विंडो के शीर्ष पर पांच चैट को पिन करने में सक्षम होंगे। माना जा रहा है कि नया अपडेट यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट होगा।

जानकारी

व्हाट्सऐप कल से कुछ डिवाइसों पर नहीं करेगा काम

व्हाट्सऐप 31 दिसंबर 2022 से कुछ डिवाइसों पर काम करना बंद कर देगा। व्हाट्सऐप के आधिकारिक सपोर्ट पेज के मुताबिक, OS संस्करण 4.1 और अन्य नए संस्करणों के साथ-साथ iOS 12 संस्करण वाले iOS स्मार्टफोन ही केवल व्हाट्सऐप द्वारा समर्थित होंगे। गिजचाइना द्वारा हाल ही में उन स्मार्टफोन्स की सूची साझा की गई जिन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। इस सूची में ऐपल, सैमसंग, मोटोरोला, हॉनर और LG समेत कई अन्य कम्पनियों के कुछ मॉडल्स शामिल थे।