Page Loader
व्हाट्सऐप पर कोई सेव नहीं कर पाएगा आपका चैट, जल्द आएगा यह नया गोपनीयता फीचर
व्हाट्सऐप पर कोई सेव नहीं कर पाएगा आपका चैट

व्हाट्सऐप पर कोई सेव नहीं कर पाएगा आपका चैट, जल्द आएगा यह नया गोपनीयता फीचर

Apr 08, 2025
03:32 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स की गोपनीयता को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। कंपनी ने अब एक नया 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' फीचर टेस्ट करना शुरू किया है। इस फीचर का मकसद दूसरों को आपकी चैट को सेव करने या चैट का पूरा इतिहास एक्सपोर्ट करने से रोकना है। यह फिलहाल बीटा वर्जन में iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए टेस्ट हो रहा है।

खासियत

अब चैट्स का एक्सपोर्ट और मीडिया सेव पर लगेगा ब्रेक 

इस नए फीचर के जरिए अगर कोई यूजर किसी चैट में यह सेटिंग चालू करता है, तो उसमें मौजूद लोग फोटो, वीडियो और अन्य मीडिया को अपने फोन की गैलरी में ऑटोमेटिक सेव नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही, व्हाट्सऐप पूरी चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी बंद कर देगी। इससे संवेदनशील और निजी बातचीत को ऐप के अंदर ही सीमित रखने में मदद मिलेगी और गोपनीयता का स्तर और बढ़ेगा।

फॉरवर्डिंग 

फॉरवर्डिंग की रहेगी छूट

व्हाट्सऐप के इस फीचर के एक्टिव होने पर यूजर व्यक्तिगत मैसेज को फॉरवर्ड जरूर कर सकेंगे, लेकिन पूरी बातचीत को कॉपी करके कहीं और भेजना संभव नहीं होगा। कंपनी फिलहाल स्क्रीनशॉट लेने पर रोक लगाने की कोई योजना नहीं बना रही है, क्योंकि व्हाट्सऐप वेब से यह संभव है। यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक होगा और हर चैट में अलग से चालू या बंद किया जा सकेगा। सेटिंग बदलने पर चैट में एक नोट भी दिखेगा।