
अब व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड हो सकेंगे 1,024 सदस्य, जानकारी आई सामने
क्या है खबर?
दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हमेशा किसी न किसी अपडेट पर काम करता रहता है।
इसी क्रम में व्हाट्सऐप, अब किसी ग्रुप को बड़ा बनाने पर काम कर रहा है। यानी ग्रुप एडमिन को अब पहले से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने की अनुमति मिलेगी।
WABetaInfo के मुताबिक, अब किसी एक ग्रुप में 1,024 लोगों को ऐड कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर अभी चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
टेलीग्राम को टक्कर देने की कोशिश
व्यक्तिगत फीचर्स के विस्तार के अलावा अब व्हाट्सऐप ग्रुप के फीचर्स पर भी काम कर रहा है, जिसका उदाहरण यह नया फीचर है, जिसके आने के बाद एक ग्रुप में 1,024 लोग जुड़ सकेंगे।
व्हाट्सऐप इस फीचर के जरिए टेलीग्राम को भी टक्कर देने की कोशिश कर रहा है।
हालांकि, यह कोशिश अभी न के बराबर है क्योंकि टेलीग्राम किसी एक ग्रुप में दो लाख लोगों को जोड़ने की अनुमित देता है।
फीचर
iOS और एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ फीचर
1,024 यूजर्स को एक साथ किसी ग्रुप में जोड़ने का फैसला चौंकाने वाला है, क्योंकि कंपनी ने अभी हाल ही में 512 लोगों को जोड़ने की अनुमति दी थी।
मेटा स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने iOS और एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए फीचर को रोल आउट कर दिया है।
इन नए अपडेट को चेक करने के लिए आप अपने अकाउंट से नया ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं या फिर पुराने ग्रुप में नए लोगों को एड कर सकते हैं।
कारण
समुदायों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने अभी जून में ही एक ग्रुप में यूजर्स की संख्या 256 से बढ़ाकर 512 की थी। ऐसे में इतनी जल्दी संख्या को बढ़ाने का फैसला बहुत कुछ बता रहा है।
प्लेटफॉर्म इन दिनों ग्रुप्स की ओर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि ग्रुप में अधिक लोगों को जोड़ने की क्षमता यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सके।
नया फीचर
ग्रुप एडमिन को मिलेगी ज्यादा पावर
व्हाट्सऐप लगातार ग्रुप एडमिन को अधिक शक्तिशाली बनाने की कोशिश कर रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी 'Pending Group Participants' फीचर लेकर जल्द आने वाली है।
इस फीचर की मदद से एडमिन यह भी देख सकेंगे कि कौन यूजर्स ग्रुप में जुड़ना चाह रहे हैं।
फिलहाल, यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है जिसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ रोल आउट किया जा सकता है।