Page Loader
व्हाट्सऐप वेब पर भी स्टेटस शेयर कर सकेंगे यूजर्स, आ रहा है नया फीचर
व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए आएगा नया फीचर

व्हाट्सऐप वेब पर भी स्टेटस शेयर कर सकेंगे यूजर्स, आ रहा है नया फीचर

Dec 26, 2023
10:39 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में अब उन यूजर्स के लिए एक नया फीचर आ रहा है, जो व्हाट्सऐप वेब का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अब व्हाट्सऐप वेब पर भी यूजर्स मोबाइल की तरह स्टेटस शेयर कर सकेंगे। उन्हें स्टेटस में फोटो और वीडियो के साथ-साथ टेक्स्ट लिखने की भी सुविधा दी जाएगी। अभी तक केवल मोबाइल यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध था।

फीचर

आगामी हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होगा फीचर

व्हाट्सऐप वेब के बीटा 2.2353.59 वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। अभी यह बीटा वर्जन में है और अगले कुछ हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर मोबाइल की तरह वेब पर स्टेटस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे उन्हें पहले से बेहतर इंटिग्रेटेड अनुभव मिलेगा। इससे यूजर्स तुरंत स्टेटस अपडेट कर अपने कॉन्टेक्ट्स तक अपनी बात पहुंचा सकेंगे।

फीचर

तारीख से मैसेज ढूंढ सकेंगे यूजर्स 

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इन दिनों सर्च मैसेज बाई डेट नामक फीचर रोल आउट कर रही है। यूजर्स इस नए फीचर की मदद से तारीख के आधार पर किसी भी चैट में किसी मैसेज को ढूंढ सकते हैं। इससे सबसे अधिक फायदा उन यूजर्स का होगा, जो अधिक सदस्यों वाले किसी ग्रुप में सक्रिय रहते हैं। कंपनी ने इस फीचर को हाल ही में अपने वेब यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया है।