व्हाट्सऐप ला रही सीक्रेट कोड फीचर, और सुरक्षित हो जाएंगी लॉक्ड चैट्स
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रही है। इस फीचर में वेब यूजर्स को अपनी लॉक्ड चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए सीक्रेट कोड की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इसे आने वाले दिनों में रोल आउट किया जा सकता है। बता दें कि यूजर्स के चैटिंग अनुभव को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए व्हाट्सऐप एक के बाद एक फीचर लाती रहती है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
अभी चैट को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सऐप मोबाइल डिवाइस पर लॉक्ड चैट का फीचर देती है। इसमें लॉक्ड चैट्स को खोलने के लिए यूजर को टच या फेस ID या पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है। आगामी दिनों में यह फीचर वेब पर आएगा। इसके साथ ही व्हाट्सऐप सीक्रेट कोड फीचर लाएगी। इसके बाद लॉक्ड चैट एक्सेस करने के लिए आपको सीक्रेट कोड डालना पड़ेगा। इसकी मदद से आपकी संवेदनशील बातचीत पर सुरक्षा की एक और परत जुड़ जाएगी।
जल्द यूजरनेम फीचर पेश करेगी व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी अपना यूजरनेम चुन सकेंगे। यूजरनेम फीचर रोल आउट होने के बाद अधिक कॉन्टैक्ट रखने वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में किसी कॉन्टैक्ट को सर्च करना आसान हो जाएगा। यह फीचर एक्स (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूजरनेम फीचर के समान ही काम करेगा।