Page Loader
व्हाट्सऐप लाएगी चैनल को पिन करने का फीचर, यह होगा फायदा 
व्हाट्सऐप लाएगी चैनल को पिन करने का फीचर

व्हाट्सऐप लाएगी चैनल को पिन करने का फीचर, यह होगा फायदा 

Feb 06, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली मैसेंजिग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नियमित तौर पर नए फीचर्स लाती रहती है। कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप ने चैनल फीचर को शामिल किया था। अब नए फीचर के तौर पर यूजर को चैनल पिन करने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और यह बीटा यूजर्स के लिए अभी नहीं आया है। ऐसे में अनुमान है कि इसे रोल आउट होने में थोड़ा समय लग सकता है।

फीचर

कैसे काम करेगा फीचर? 

अगर आप व्हाट्सऐप चैनल पर ज्यादा सक्रिय हैं तो नया फीचर आपके लिए काम का होने वाला है। यह फीचर आने के बाद आप अपने मनपसंद चैनल को पिन कर सकेंगे। इसके बाद यह आपको सबसे पहले नजर आएगा और आपको इसे लंबी सूची में बार-बार ढूंढने की जरूरत नहीं पडे़गी। यह भी कयास है कि यह फीचर रोल आउट करने से पहले व्हाट्सऐप चैनल के लिए नया इंटरफेस लाएगी।

चैट लॉक फीचर

वेब पर आएगा चैट लॉक फीचर

कंपनी अपने वेब यूजर्स के लिए भी इन दिनों चैट लॉक फीचर पर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को लॉक कर सकेंगे। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए पहले ही यह फीचर उपलब्ध है। इस फीचर में वेब यूजर्स को होम स्क्रीन पर मैसेज, स्टेटस और चैनल के साथ-साथ चैट लॉक का एक नया विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक कर लॉक की गई सभी चैट्स को देखा जा सकेगा।