व्हाट्सऐप यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर का नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, जल्द आएगा नया फीचर
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक और फीचर लेकर आ रही है। यह फीचर आने के बाद कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। इसका मतलब है कि आपकी व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग होने की चिंता दूर हो जाएगी। अभी कुछ बीटा यूजर्स इस फीचर का उपयोग कर पा रहे हैं और आगामी अपडेट में इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
व्हाट्सऐप ने करीब 5 साल पहले दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो सेव करने का विकल्प हटा दिया था, लेकिन स्क्रीनशॉट को लेकर कुछ नहीं किया गया था। अब यह फीचर आने के बाद अगर आप किसी प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेंगे तो आपको 'ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते' प्रॉम्प्ट नजर आएगा। अगर आप बीटा यूजर हैं और गूगल प्ले स्टोर से 2.24.4.25 अपडेट डाउनलोड करते हैं तो आपको नया फीचर मिल सकता है।
सुरक्षा के लिए एक और फीचर पर काम कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स को लॉक्ड चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए सीक्रेट कोड की सुविधा देगी। अभी चैट को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सऐप मोबाइल डिवाइस पर लॉक्ड चैट का फीचर देती है। लॉक्ड चैट्स को खोलने के लिए यूजर को टच ID या पासवर्ड इस्तेमाल करना होता है। आगामी दिनों में यह फीचर वेब पर आएगा। इसके साथ ही सीक्रेट कोड फीचर आएगा। इसके बाद लॉक्ड चैट एक्सेस करने के लिए आपको सीक्रेट कोड डालना पड़ेगा।