Page Loader
व्हाट्सऐप स्टेट्स में लगा सकेंगे 1 मिनट का वीडियो, जल्द मिलेगी सुविधा
व्हाट्सऐप स्टेट्स में लगा सकेंगे 1 मिनट का वीडियो

व्हाट्सऐप स्टेट्स में लगा सकेंगे 1 मिनट का वीडियो, जल्द मिलेगी सुविधा

Mar 19, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक फीचर लाती रहती है। इसी कड़ी में अब कंपनी अपने यूजर्स को एक मिनट लंबे वीडियो को स्टेट्स के तौर पर लगाने की अनुमति देगी। अभी यह कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी धीरे-धीरे इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। दरअसल, यूजर्स लंबे समय से व्हाट्सऐप से स्टेट्स में वीडियो की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

फीचर

इस फीचर में क्या होगा? 

अभी तक यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेट्स में तस्वीरों के अलावा केवल 30 सेकंड का वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अब कंपनी 30 सेकंड को बढ़ाकर 1 मिनट करने वाली है। इसकी मदद से यूजर्स 1 मिनट की ड्यूरेशन वाले वीडियो अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा एक अन्य फीचर में कंपनी 3 से ज्यादा चैट को पिन करने का विकल्प देगी। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है और आगामी अपडेट में इसे रोल आउट किया जाएगा।

ऑनलाइन भुगतान

व्हाट्सऐप से भुगतान करना होगा और आसान

मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को चैटिंग के साथ-साथ ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा देती है। अब ऐप से भुगतान को आसान बनाने के लिए कंपनी एक बदलाव करने जा रही है। इसके तहत यूजर्स को UPI कोड को स्कैन करने की सुविधा चैट लिस्ट से ही मिल जाएगी। इसके लिए कंपनी चैट लिस्ट के ऊपर एक स्कैनर देगी। कुछ बीटा टेस्टर के लिए यह फीचर उपलब्ध हो चुका है।