व्हाट्सऐप के जरिए गूगल पे और फोनपे से होगी पेमेंट, क्रेडिट-डेबिट कार्ड को भी करेगा सपोर्ट
व्हाट्सऐप ने भारत में बिजनेस पेमेंट के लिए नए फीचर की घोषणा की। अब व्हाट्सऐप के भीतर से अन्य डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्मों के जरिए पेमेंट की जा सकेगी। कार्ड पेमेंट की सुविधा भी दी जाएगी। व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स को ऐप के जरिए सीधे खरीदारी करने में सक्षम बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा वे सभी UPI ऐप्स सहित अन्य भुगतान विधियों को भी सपोर्ट करने जा रहे हैं।
व्हाट्सऐप चैट से ही पसंदीदा पेमेंट विधि से लेनदेन कर पाएंगे यूजर्स
जुकरबर्ग के मुताबिक, नई सुविधा से यूजर्स व्हाट्सऐप चैट से ही अपने पसंदीदा पेमेंट फॉर्मेट जैसे UPI या कार्ड आदि के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। भारतीय व्यवसायों के लिए इस सुविधा को शुरू करने के लिए मेटा ने फिनटेक कंपनियों रेजरपे और पेयू के साथ साझेदारी कर रही है। दुकानदार और बिजनेस फर्म अपनी सुविधाओं और दी जाने वाली सर्विस के आधार पर व्हाट्सऐप फ्लो के जरिए चैट विंडो को कस्टमाइज भी कर पाएंगे।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर पाएंगे व्हाट्सऐप यूजर्स
अभी तक व्हाट्सऐप के जरिए खरीदारी करने वाले यूजर्स गूगल पे, फोनपे और पेटीएम आदि का उपयोग करते भुगतान करते थे। इस प्रक्रिया में यूजर्स को ऐप के बाहर रीडायरेक्ट कर संबंधित पेमेंट प्लेटफॉर्म पर ले जाया जाता था। अब इन सभी प्लेटफॉर्मों के साथ ही UPI सिस्टम का उपयोग करने वाली अन्य सेवाओं के जरिए सीधे व्हाट्सऐप के भीतर से ही पेमेंट किया जा सकेगा। डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके भी इन-ऐप पेमेंट विकल्प पेश किया जाएगा।
अभी तक पायलट कार्यक्रम तक सीमित थी यह सुविधा
भारत में व्हाट्सऐप की एंड-टू-एंड शॉपिंग सुविधा भारत में अभी तक सिर्फ जियोमार्ट के अलावा चेन्नई और बेंगलुरू में मेट्रो सिस्टम जैसे पायलट कार्यक्रमों तक ही सीमित थी। आधिकारिक ब्लॉग के अनुसार, यह सुविधा व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी। व्हाट्सऐप के जरिए मर्चेंट पेमेंट की सुविधा देने के लिए कंपनी ने स्ट्राइप के साथ पहले से ही ऐसी साझेदारी की है। ब्राजील में व्हाट्सऐप ऐसी सुविधा दे रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटा भारत में व्यवसायों के लिए अपने पेमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम मेटा वेरिफाइड का भी विस्तार कर रही है। मेटा जल्द ही व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप का उपयोग करने वाले छोटे व्यवसायों के साथ मेटा वेरिफाइड का परीक्षण शुरू करेगी। इससे यह पता चलेगा कि व्हाट्सऐप यूजर्स वेरिफाइड व्यवसाय से बातचीत या लेनदेन कर रहे हैं। आने वाले समय में मेटा के अन्य प्लेटफॉर्मों इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी व्यवसायों के लिए मेटा वेरिफाइड शुरू होगा।