व्हाट्सऐप एडिट फीचरः जल्द ही यूजर को मिलेगी मैसेज एडिट करने की सुविधा
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने नए एडिट फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म कुछ समय से इस फीचर पर काम कर रहा है। अब WABetaInfo के जरिए जानकारी मिली है कि यह फीचर कैसा होगा।
हालांकि, यह फीचर कब पेश किया जाएगा, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
यूजर्स के लिए जल्द जारी होगा यह फीचर
एडिट फीचर की सुगबुगाहट साल 2017 में मिली थी, लेकिन इसके डेवलपमेंट ने अब रफ्तार पकड़ी है। लंबे समय से यूजर्स इस फीचर का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द पूरा होने वाला है।
टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप को टक्कर देते हैं, जिसे खत्म करने के लिए व्हाट्सऐप अब एडिट फीचर्स पर तेजी से काम कर रहा है।
बता दें, टेलीग्राम पर मैसेज को एडिट करने की सुविधा पहले से ही है।
लेबल
एडिट किए हुए मैसेज की एक अलग पहचान होगी
WaBetaInfo ने इस फीचर को लेकर कुछ जानकारी शेयर की है। इसके मुताबिक, यह फीचर बीटा एंड्रॉयड 2.22.2.14 अपडेट में स्पॉट किया गया है।
माना जा रहा है कि एडिट किए गए हुए मैसेज की एक अलग पहचान होगी। ऐसे मैसेज के सामने 'Edit' का लेबल लगा हुआ हो सकता है।
यह लेबल मैसेज के टॉइम स्टैम्प के दाईं ओर दिखाया जा सकता है।
समय
व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय होगा
कई यूजर्स के मन में यह सवाल जरूर होगा कि व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करने के लिए कितना समय देगा। इसको लेकर भी WaBetaInfo की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है।
WaBetaInfo के मुताबिक, iMessage की तरह व्हाट्सऐप में भी मैसेज को एडिट करने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा।
हालांकि, ट्विटर पर ट्वीट को एडिट करने का समय 30 मिनट तक का है।
जानकारी
'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की तरह काम करेगा एडिट फीचर
व्हाट्सऐप का एडिट फीचर एक तरह से 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के जैसे ही काम करेगा।
अगर रिसीवर एक निश्चित समय के अंदर अपने डिवाइस को ओपन नहीं करता है तो प्लेटफॉर्म यूजर्स को तबतक मैसेज एडिट करने की अनुमति दे सकता है।
हालांकि, अभी इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है कि व्हाट्सऐप मैसेज एडिट करने पर नोटिफिकेशन भेजेगा या नहीं। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
उपलब्धता
डेवलपमेंट फेज में है यह फीचर
व्हाट्सऐप एडिट फीचर पर कंपनी अभी भी काम कर रही है, जिसके बाद यह बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इसे एंड्रॉयड यूजर्ज के लिए कब रोल आउट किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, यह फीचर iOS और डेस्कटॉप के लिए भी उपलब्ध हो सकता है।
एडिट बटन फीचर की स्पर्धा में बने रहने के लिए व्हाट्सऐप को फीचर जल्द से जल्द पेश करना होगा।