व्हाट्सऐप पर अब स्टिकर ढूंढना होगा आसान, कंपनी रोल आउट कर रही नया फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए स्टिकर सजेशन नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। यह टेलीग्राम के स्टिकर सजेशन फीचर के समान काम करता है। जब किसी चैट में आप किसी इमोजी को भेजने के लिए टाइप करते हैं, तब मैसेज बॉक्स के ठीक ऊपर इमोजी से संबंधित एक स्टीकर दिखाई देता है। इस फीचर के तहत कंपनी यूजर्स को स्टिकर भेजने की एक आसान प्रक्रिया प्रदान करना चाहती है।
स्टिकर सजेशन फीचर की खासियत
व्हाट्सऐप के नए स्टिकर सजेशन फीचर के तहत जब आप कोई इमोजी चुनते हैं, तब यह फीचर व्हाट्सऐप के आधिकारिक स्टिकर के साथ-साथ थर्ड-पार्टी स्टिकर्स के साथ भी समान काम करता है। इसके साथ आप चैट करते समय आसानी से स्टिकर ढूंढ सकेंगे, जो पहले स्टिकर्स की लंबी लिस्ट में से चुनना पड़ता था। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।