व्हाट्सऐप में आया स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर, दस्तावेज भेजना होगा आसान
व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाकर अपने प्लेटफॉर्म को अधिक उपयोगी बना रही है। कंपनी ने अब 'स्कैन डॉक्यूमेंट' नामक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। यह फीचर डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेनू में शामिल किया गया है, जो यूजर्स को अपने फोन के कैमरे का उपयोग करके सीधे डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा देता है। इससे डॉक्यूमेंट को जल्दी और आसानी से कैप्चर किया जा सकता है। कंपनी का उद्देश्य इस फीचर के जरिए उपयोगकर्ताओं का अनुभव बेहतर बनाना है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर का उपयोग करने के लिए डॉक्यूमेंट शेयरिंग मेनू में जाएं 'स्कैन' चुनें और कैमरे से डॉक्यूमेंट की फोटो लें। इसके बाद स्कैन को देखें और किनारे सही करें ताकि डॉक्यूमेंट साफ दिखे। जब सब ठीक लगे, तो इसे कन्फर्म करें और सीधे चैट या ग्रुप में भेज दें। यह तरीका तेज और आसान है, जिससे आप बिना किसी दूसरे ऐप की मदद के साफ-सुथरे डॉक्यूमेंट शेयर कर सकते हैं। यह फीचर iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप ने पेश किया नया मेंशन फीचर
व्हाट्सऐप ने स्टेटस में 'मेंशन फीचर' को और बेहतर बनाया है। अब यूजर्स न केवल किसी कॉन्टैक्ट बल्कि पूरे ग्रुप को भी स्टेटस में टैग कर सकते हैं। टैग करने के लिए '@' टाइप करके कॉन्टैक्ट या ग्रुप का चयन करें। यह फीचर ग्रुप कम्युनिकेशन के लिए बेहद उपयोगी है, क्योंकि टैग किए गए सभी सदस्य स्टेटस देख सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सऐप बीटा के अपडेट में उपलब्ध है, जिसे एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।