Page Loader
व्हाट्सऐप ग्रुप के अंजान सदस्यों का भी अब दिखेगा नाम, आने वाला है नया फीचर
इस फीचर से अंजान सदस्यों के मैसेज को पहचानना आसान हो जाएगा

व्हाट्सऐप ग्रुप के अंजान सदस्यों का भी अब दिखेगा नाम, आने वाला है नया फीचर

Mar 10, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए 'पुश नेम विद द चैट लिस्ट' नामक नया फीचर रोल आउट कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर के तहत व्हाट्सऐप किसी ग्रुप पर अंजान सदस्य का मैसेज आने पर नंबर की जगह नाम दिखाने में प्राथमिकता देगी। जब ग्रुप पर किसी अंजान सदस्य का मैसेज आएगा, तो यूजर्स बबल के रूप में मैसेज भेजने वाले का नाम देख सकेंगे। इससे अंजान सदस्यों के मैसेज को पहचानना आसान हो जाएगा।

फीचर

व्हाट्सऐप iOS बीटा यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही फीचर

इस फीचर को व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ-साथ iOS बीटा यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही है। आने वाले अपडेट में कंपनी फीचर को सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। व्हाट्सऐप अंजान सदस्य के नाम को दिखाने पर प्राथमिकता दे रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप उस यूजर्स के नंबर नहीं देख पाएंगे। पूर्व की भांति आप अभी भी चैट ओपन करके अंजान सदस्य के नंबर को देख सकते हैं।