iOS यूजर्स भी व्हाट्सऐप अकाउंट ईमेल से कर सकते हैं लॉगिन, आ गया नया फीचर
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए 23.24.70 अपडेट रोल आउट कर रही है। इस अपडेट के तहत यूजर्स को ईमेल एड्रेस फीचर और ऐप इंटरफेस के भीतर नया हरा रंग मिलता है। ईमेल एड्रेस फीचर की मदद से यूजर्स फोन नंबर की तरह ईमेल का उपयोग करके अपने अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। फोन नंबर उपलब्ध न होने की स्थिति में यह फीचर एक तरह से किसी बैकअप के रूप में काम करता है।
ईमेल एड्रेस फीचर की सीमाएं
केवल ईमेल एड्रेस के जरिए व्हाट्सऐप पर अभी भी नया अकाउंट नहीं बनाया जा सकता है। अकाउंट बनाने के लिए अभी भी फोन नंबर ही अनिवार्य है। ईमेल एड्रेस फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने अकाउंट को फोन नंबर ना होने की स्थिति में एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, इसके जरिए भी उन्हें अकाउंट एक्सेस करने के लिए 6 अंकों का पिन दर्ज करना होगा। कंपनी इस फीचर को अपने सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
कैसे करें इस फीचर का उपयोग?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए व्हाट्सऐप ऐप ओपन करें और '3 डॉट मेनू' पर टैप करके सेटिंग्स पर टैप करें। अब 'प्रोफाइल' विकल्प पर क्लिक करें। यहां नाम, अबाउट और फोन नंबर के साथ ईमेल एड्रेस का एक नया विकल्प दिखाई देगा। ईमेल एड्रेस दर्ज कर उपयोग के लिए उसे वेरिफाई करें। बता दें कि यह ईमेल आपके कांटेक्ट के लोगों को नहीं दिखाई देगा। इसका उपयोग केवल अकाउंट एक्सेस के लिए किया जा सकेगा।