व्हाट्सऐप में तस्वीर क्लिक करना हुआ और आसान, आया कैमरा जूम कंट्रोल फीचर
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स जोड़ रही है। हाल ही में, कंपनी ने कैमरा जूम कंट्रोल फीचर को पेश किया है, जिससे यूजर्स आसानी से जूम कंट्रोल कर सकते हैं और बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। अब कैमरा 0.5x से 3x तक जूम सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स दूर से अच्छे शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं और आसानी जूम आउट कर सकते हैं। यह फीचर तस्वीरों की क्वालिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।
iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर
नए बटन के साथ बढ़ी हुई जूम क्षमता यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करती है। कुछ iOS डिवाइस, जैसे आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स, में 5x तक जूम करने की अनुमति है, जो फोटोग्राफी को आसान बनाता है। यह फीचर फिलहाल उन iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध, जो व्हाट्सऐप का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। अगर आपके पास फीचर नहीं हैं, तो आने वाले हफ्तों में आप इन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेटस के लिए आया नया फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स किसी के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर चैट टैब से ही उनका स्टेटस देख सकते थे। अब कंपनी इस फीचर को अपडेट कर रही है, जिससे यूजर्स चैट टैब से बार-बार किसी का स्टेटस देख सकेंगे। पहले, स्टेटस सिर्फ एक बार देखा जा सकता था, उसके बाद स्टेटस टैब में जाना पड़ता था। यह नया फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।