Page Loader
व्हाट्सऐप का नया फीचर: यूजर्स अब मैसेज फॉरवर्ड करते समय लिख सकेंगे कैप्शन
व्हाट्सऐप का नया फीचर एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है

व्हाट्सऐप का नया फीचर: यूजर्स अब मैसेज फॉरवर्ड करते समय लिख सकेंगे कैप्शन

Apr 14, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया डिस्क्रिप्शन फीचर रोल आउट कर रही है, जिसके जरिए आप मीडिया फॉरवर्ड करते समय उसका डिस्क्रिप्शन लिख सकेंगे। नए फीचर के तहत जब आप किसी इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंट या GIF फाइल को किसी चैट में फॉरवर्ड करेंगे तो आपको डिस्क्रिप्शन लिखने का विकल्प मिलेगा। इस नए फीचर की मदद से आप किसी फाइल को फॉरवर्ड करते समय उसके बारे में और अधिक विवरण दे सकेंगे।

उपलब्ध

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर

व्हाट्सऐप अपने नए डिस्क्रिप्शन फीचर को फिलहाल कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर रही है, लेकिन भविष्य के अपडेट में कंपनी इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश करेगी। इस फीचर का उपयोग आप बिल्कुल सामान्य तरह से कर सकते हैं। जब आप पहले की तरह किसी मीडिया फाइल को फॉरवर्ड करेंगे, तब आपको सेंड करने के साथ डिस्क्रिप्शन विकल्प दिखाई देगा। यहां आप अपने सुविधानुसार टेक्स्ट लिखकर उसे भेज सकते हैं।