
व्हाट्सऐप में मिलेगा यह खास फीचर, चैनल में मैसेज देखने वालों की संख्या जान सकेंगे
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है।
कंपनी ने हाल ही में चैनल अपडेट व्यूज नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सऐप चैनल पर भेजे गए किसी मैसेज की व्यू संख्या देख सकेंगे।
इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए यह जानना काफी आसान हो जाएगा कि चैनल में उनके मैसेज को कितने लोग देख चुके हैं।
उपलब्धता
इन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर
व्हाट्सऐप फिलहाल चैनल में मैसेज व्यू काउंट करने वाले इस फीचर पर काम कर रही है।
कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन भविष्य के अपडेट में वह अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
इस फीचर के तहत यूजर्स को चैनल में उनके द्वारा भेजे गए मैसेज के ठीक नीचे यह दिखाई देगा कि कितने लोगों ने उनके मैसेज को अब तक देखा है।
फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स को मिला डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर रोल आउट करना शुरू किया है।
सामान्य तौर पर, जब यूजर कोई लिंक भेजता है तो व्हाट्सऐप अपने आप उसका प्रीव्यू बना देती है।
हालांकि, नए फीचर का उपयोग कर यूजर्स चैट में कोई लिंक भेजते समय उसके प्रीव्यू को बंद कर पाएंगे। एंड्रॉयड यूजर्स के साथ-साथ डिसेबल लिंक प्रीव्यू फीचर जल्द ही iOS यूजर्स को भी मिलेगा।