Page Loader
व्हाट्सऐप के विंडोज यूजर्स के लिए आया नया फीचर, जानिए क्या काम करेगा
व्हाट्सऐप कंट्रोल इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस फीचर रोल आउट कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप के विंडोज यूजर्स के लिए आया नया फीचर, जानिए क्या काम करेगा

Jan 04, 2024
10:37 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने ऐप में लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी विंडोज यूजर्स के लिए कंट्रोल इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर की मदद से विंडोज यूजर्स ऐप सेटिंग्स से ही डिवाइस से जुड़े हुए इनपुट और आउटपुट डिवाइस को कंट्रोल कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है कंपनी जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे नए फीचर का उपयोग?

सभी यूजर्स के लिए फीचर उपलब्ध होने के बाद आप इसका उपयोग व्हाट्सऐप विंडोज ऐप के भीतर सेटिंग्स में जाकर कर सकेंगे। सेटिंग्स में जनरल, अकाउंट और चैट्स के अतिरिक्त वीडियो और वॉइस नामक एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने पर आपको माइक्रोफोन और स्पीकर डिवाइस को कंट्रोल करने का विकल्प मिलेगा। आप यहां से अपने जुड़े हुए स्पीकर और माइक्रोफोन डिवाइस को उपयोग के अनुसार बदल सकते हैं।

फीचर

व्हाट्सऐप चैनल पर वेरिफिकेशन बैज जोड़ सकेंगे एडमिन 

व्हाट्सऐप अपने चैनल यूजर्स के लिए एक वेरीफिकेशन बैज फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत किसी चैनल के एडमिन अपने चैनल को वेरीफाई कर सकेंगे। वेरिफिकेशन होने के बाद उनके चैनल पर फेसबुक और इंस्टाग्राम के समान एक वेरिफिकेशन बैज मिलेगा, जिससे नकली चैनल और असली चैनल के बीच यूजर्स आसानी से अंतर कर सकेंगे। कंपनी फिलहाल वेरीफिकेशन बैज फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इस रोल आउट करेगी।