व्हाट्सऐप का नया फीचर: स्टोरी रिएक्शन पर जल्द यूजर्स को मिलेगा नोटिफिकेशन
व्हाट्सऐप ने हाल ही में इंस्टाग्राम के समान एक स्टोरी रिएक्शन फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसके तहत यूजर्स किसी के स्टोरी पर एक टैप में रिएक्शन दे सकते हैं। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब लाइक रिएक्शन नोटिफिकेशन नामक एक फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के उपलब्ध होने के बाद जब कोई आपके व्हाट्सऐप स्टोरी पर रिएक्शन देगा, तब आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
इंस्टाग्राम जैसा है नया फीचर
भविष्य में व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने वाला स्टोरी रिएक्शन नोटिफिकेशन फीचर इंस्टाग्राम पर मौजूद फीचर के ही समान है। इंस्टाग्राम पर भी जब कोई यूजर आपके स्टोरी पर सिंगल टैप करके रिएक्शन देता है, तब आपको एक नोटिफिकेशन प्राप्त होता है। कंपनी स्टोरी रिएक्शन और स्टोरी रिएक्शन नोटिफिकेशन फीचर पर फिलहाल कम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इन दोनों फीचर को अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
व्हाट्सऐप में मिला चैट फिल्टर फीचर
व्हाट्सऐप ने चैट फिल्टर नामक एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी चैट को आसानी से ढूंढ पाएंगे। फिल्टर लगाकर अपने चैट्स को अलग-अलग करने से उन चैट्स का जवाब देना आसान हो जाएगा, जिन्हें यूजर्स कई बार सूची लंबी होने के कारण ध्यान नहीं दे पाते हैं। कंपनी इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।