व्हाट्सऐप का नया फीचर, डिसअपीयरिंग मैसेज भी सेव कर सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए 'सेव डिसअपीयरिंग मैसेज' फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स डिसअपीयरिंग मैसेज को एक समय सीमा के लिए सेव कर सकेंगे। डिसअपीयरिंग मोड में सेव की गई चैट यूजर्स द्वारा निर्धारित तिथि के बाद भी दिखाई देगी। हालांकि, यूजर द्वारा मैसेज डिलीट करने के बाद इसे रिकवर नहीं कर सकते। WaBetaInfo ने एंड्रॉयड बीटा संस्करण पर फीचर देखा है और पुष्टि की है कि कंपनी फिलहाल फीचर पर काम कर रही है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
व्हाट्सऐप के सेव डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर के तहत यूजर्स को चैट पर एक विजुअल इंडिकेटर मिलेगा। यह इंडिकेटर डिसअपीयरिंग मैसेज और सेव किये गए मैसेज के बीच अंतर करने में मदद करेगा। इंडिकेटर स्टार मैसेज फीचर की तरह मैसेज पर दिखाई देगा। बता दें, स्टार मैसेज फीचर नियमित व्हाट्सऐप मैसेज को पिन करने देता है ताकि यूजर्स जरूरी मैसेज को तुरंत एक्सेस कर सकें। यह अपडेट पहले बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा और बाद में इसका स्टेबल वर्जन आएगा।