
व्हाट्सऐप ला रही नया फीचर, यूजर्स HD क्वालिटी में भेज सकेंगे फोटो
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया HD फोटो फीचर रोल आउट कर रही है। इस नए फीचर की मदद से व्हाट्सऐप फोटो के आकार को बरकरार रखते हुए, उन्हें HD क्वालिटी में शेयर करना आसान बना रही है। कंपनी फिलहाल HD फोटो फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है और जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
उपयोग
कैसे करें नए फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के नए HD फोटो फीचर का उपयोग करने के लिए किसी चैट में पहले की तरह फोटो भेजने के लिए फोटो का चयन करें। फोटो सेलेक्ट करने के बाद यहां आपको ड्राइंग टूल पैनल के बगल में HD लिखा हुआ फोटो क्वालिटी सेलेक्ट करने वाला एक आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करने पर आपको स्टैंडर्ड क्वालिटी और HD क्वालिटी का विकल्प मिलेगा, यहां आप अपने सुविधानुसार विकल्प को क्लिक करके फोटो शेयर कर सकते हैं।