
व्हाट्सऐप में मिलेगा नया फीचर, कम्युनिटी से किसी ग्रुप को छुपा सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रही है।
मेटा के स्वामित्व वाली प्लेटफॉर्म ने हाल ही में ग्रुप विजिबिलिटी नामक एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया है, जिसके तहत यूजर्स किसी कम्युनिटी ग्रुप के भीतर किसी ग्रुप को छुपा सकेंगे।
इस तरह छुपाए गए ग्रुप से कम्युनिटी के केवल वही सदस्य जुड़ सकते हैं, जिन्हें एडमिन द्वारा आमंत्रित किया जाएगा।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स को कम्युनिटी ग्रुप की सेटिंग्स में जाना होगा, जहां उन्हें उस ग्रुप को चुनना होगा जिसको वह छुपाना चाहते हैं।
इस फीचर के आने से किसी भी एडमिन के लिए कम्युनिटी ग्रुप में अपने ग्रुप को ठीक तरह से व्यवस्थित रखना आसान हो जाएगा।
कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी।
फीचर
यूजर्स को मिलेगा डायलर पैड
व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए डायलर नामक एक नए फीचर पर भी काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप में भी डायलर पैड मिलेगा।
इस फीचर के आने से यूजर्स आसानी से नंबर दर्ज करके व्हाट्सऐप पर किसी से जुड़ सकेंगे और उनसे बातचीत कर सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स को किसी नए नंबर से बातचीत शुरू करने के लिए पहले उसे फोन के डायलर पैड का उपयोग करके सेव करना पड़ता है।