LOADING...
व्हाट्सऐप पर कम्युनिटी ग्रुप में इवेंट बना सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर
व्हाट्सऐप इवेंट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर कम्युनिटी ग्रुप में इवेंट बना सकेंगे यूजर्स, जल्द आएगा नया फीचर

Mar 21, 2024
09:41 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप इन दिनों इवेंट्स नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी कम्युनिटी ग्रुप के लिए ग्रुप चैट इवेंट बना सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को किसी खास मौके पर वर्चुअल मीटिंग बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे उनके लिए अपने कम्युनिटी के भीतर लोगों से जुड़े रहना काफी आसान हो जाएगा।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग? 

किसी कम्युनिटी ग्रुप के लिए इवेंट बनाने के लिए उस कम्युनिटी ग्रुप के चैट को ओपन करें और अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें। यहां लोकेशन, पोल, डॉक्यूमेंट और अन्य के साथ-साथ इवेंट नाम का एक नया आइकन दिखाई देगा। अब आप इवेंट का नाम, तिथि और लोकेशन दर्ज कर ग्रुप के सभी सदस्यों को इवेंट के बारे में बता सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही और भविष्य में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर

यह फीचर भी व्हाट्सऐप ने किया रोल आउट

व्हाट्सऐप ने हाल ही में पिन मल्टीपल मैसेजेस नामक एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी चैट में एक से अधिक मैसेज को पिन कर सकते हैं। इससे यूजर्स को अपने किसी जरूरी मैसेज को ढूंढने में अधिक समय नहीं लगेगा। व्हाट्सऐप ऐप इंटरफेस में भी फिर बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत कंपनी अपडेट टैब में एक नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है।