
व्हाट्सऐप का इंटरफेस बना सकेंगे और आकर्षक, iOS यूजर्स को मिलेंगे कई विकल्प
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप इंटरफेस में लगातार नए बदलाव कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में चैट बबल कलर फीचर पर काम करना शुरू किया था, जिसकी मदद से यूजर्स चैट के बबल रंग को अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे।
अब व्हाट्सऐप अपने डिफॉल्ट थीम की संख्या भी बढ़ा रही है, जिससे यूजर्स को भविष्य के अपडेट में 10 डिफॉल्ट थीम चुनने की सुविधा मिलेगी।
फीचर
चैट बबल कलर फीचर क्या है?
चैट बबल कलर फीचर व्हाट्सऐप पर चैट के इंटरफेस को बदलाव करने वाला फीचर है। फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप के पारंपरिक रंग के अतिरिक्त किसी अन्य रंग को अपने चैट में जोड़ने में सक्षम होंगे।
कंपनी इन दोनों फीचर पर iOS यूजर्स के लिए काम कर रही है। यानी यह फीचर उपलब्ध होने के बाद केवल iOS यूजर्स ही इसका उपयोग कर सकेंगे। हालांकि, आने वाले दिनों में यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इस उपलब्ध होगा।
फीचर
फेवरेट सेक्शन पेश कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैट टैब में 'फेवरेट' नामक एक नए सेक्शन को जोड़ा है और अब इसे अपने यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही है।
व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स को अब चैट टैब में ऑल, अनरीड और ग्रुप्स के साथ फेवरेट सेक्शन दिखेगा, जिसमें वह उन चैट्स को देख सकेंगे, जिन्हें उन्होंने फेवरेट सेट किया हो। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।