व्हाट्सऐप का नया फीचर, कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में अब मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे यूजर्स
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप एक नया मैसेज रिएक्शन फीचर रोल आउट कर रही है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में किसी सामान्य चैट के समान मैसेज पर रिएक्शन दे सकेंगे।
अनाउंसमेंट ग्रुप में भी मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए यूजर्स को उस मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिस पर वह रिएक्शन देना चाहते हैं।
व्हाट्सऐप इस फीचर को फिलहाल iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।
एडिट
ग्रुप एडमिड एडिट कर सकेंगे प्रमुख रिएक्शन
कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के एडमिड मैसेज पर दिए जाने वाले प्रमुख रिएक्शन (मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करते ही दिखने वाले शुरुआती छह इमोजी) को एडिट कर सकेंगे।
बता दें, व्हाट्सऐप ने हाल में कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के लिए एक नया फोन नंबर प्राइवेसी फीचर भी पेश किया है।
इस प्राइवेसी फीचर के तहत यूजर्स किसी कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप अन्य सदस्यों से अपना फोन नंबर छुपा सकते हैं।
हालांकि, ग्रुप एडमिन सभी सदस्यों का नंबर देख सकते हैं।