Page Loader
व्हाट्सऐप का नया फीचर: अब एक ही अकाउंट दो फोन में कर सकेंगे यूज
नए फीचर का उपयोग करने के लिए नवीनतम बीटा वर्जन ऐप को इंस्टॉल करें

व्हाट्सऐप का नया फीचर: अब एक ही अकाउंट दो फोन में कर सकेंगे यूज

Apr 10, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए कंपैनियन मोड फीचर रोल आउट कर रही है। यह नया फीचर यूजर्स को अपने मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट को सेकेंडरी स्मार्टफोन से लिंक करने की अनुमति देने के लिए डिजाइन किया गया है। व्हाट्सऐप अकाउंट को सेकेंडरी स्मार्टफोन से लिंक करने के बाद, यूजर्स प्राइमरी स्मार्टफोन पर एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना दूसरे डिवाइस पर चैट्स को एक्सेस कर सकते हैं।

प्रक्रिया

एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट दो फोन में कैसे यूज करें? 

व्हाट्सऐप के नए फीचर का उपयोग करने के लिए अपने सेकेंडरी स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर के जरिए व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन ऐप को इंस्टॉल करें। अब ओवरफ्लो मैन्यू पर टैप करें और 'लिंक ए डिवाइस' विकल्प पर टैप करें, यहां आपको एक QR कोड दिखाई देगा। अब अपने प्राइमरी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाकर लिंक्ड डिवाइस विकल्प पर जाएं। यहां सेकेंडरी स्मार्टफोन में दिख रहे OR कोड को अपने प्राइमरी स्मार्टफोन में स्कैन करें।