Page Loader
व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन नियंत्रित करना हुआ और आसान
व्हाट्सऐप पर नोटिफिकेशन मैनेज करना हुआ और आसान

व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन नियंत्रित करना हुआ और आसान

Sep 23, 2024
11:24 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 'होम स्क्रीन बैज काउंट' नामक एक नए फीचर को रोल आउट कर रही है। यह फीचर यूजर्स को हर बार ऐप खोलने पर अपने अनरीड मैसेजों की नोटिफिकेशन को अपने आप से रीसेट करने की अनुमति देता है। इससे यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर जरूरी मैसेज का जवाब देने में दिक्कत नहीं होगी और कम महत्वपूर्ण मैसेज के पीछे उनका समय भी नहीं बर्बाद होगा।

फीचर

कैसे काम करता है यह फीचर? 

यह फीचर अब होम स्क्रीन बैज कैसे व्यवहार करता है, इस पर अधिक नियंत्रण प्रदान करता है, जिससे यूजर्स को होम स्क्रीन बैज की संख्या को साफ करने के लिए 2 विकल्पों (ऐप ओपन करने के बाद सारे नोटिफिकेशन को क्लियर कर सके या एक-एक देख करके क्लियर कर सकें) में से चुनने की सुविधा मिलती है। इसमें यूजर्स को अधिक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन को चालू या बंद रखना और रिएक्शन नोटिफिकेशन को चालू या बंद रखने का विकल्प मिलता है।

उपलब्धता

सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा फीचर

यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी होगा, जो ऐप खोलते ही अपने नोटिफिकेशन बैज को साफ करना पसंद करते हैं। यह उन यूजर्स के लिए भी विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हें बहुत अधिक संख्या में संदेश प्राप्त होते हैं। कंपनी इस फीचर को फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।