व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो भेजना हुआ आसान, कंपनी ने पेश किया नया गैलरी इंटरफेस
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप इंटरफेस में समय-समय पर बदलाव करती रहती है। कंपनी अब फोटो और वीडियो भेजने के लिए एक नए गैलरी इंटरफेस को रोल आउट कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो शेयर करना पहले से काफी ज्यादा आसान हो जाएगा और उनका समय भी बचेगा। यह इंटरफेस स्नैपचैट में मिलने वाले गैलरी इंटरफेस के सामान है।
कैसे उपयोगी है नया इंटरफेस?
नए गैलरी इंटरफेस के साथ जब आप किसी चैट में कैमरा आइकन पर क्लिक करते हैं तो सीधे फोटो गैलरी खुल जाता है, जहां से आप अपने जरूरत के हिसाब से एक समय में कई फोटो और वीडियो को चुन सकेंगे और उनका कैप्शन भी लिख सकेंगे। इसके साथ ही इस इंटरफेस में हाई क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए 'HD' फीचर को चुनने का विकल्प भी मिलता है। कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश कर रही है।
वेब यूजर्स को मिलेगा कस्टम चैट फिल्टर फीचर
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और iOS के बाद अब वेब यूजर्स के लिए भी कस्टम चैट फिल्टर फीचर लाने की तैयारी की है। इस फीचर से यूजर्स अपनी चैट्स को आसानी से फिल्टर कर सकेंगे। इसके लिए '3 डॉट मेनू' में जाकर '+ न्यू लिस्ट' पर टैप करना होगा, लिस्ट का नाम डालना होगा और उसमें लोगों को जोड़ना होगा। इससे अधिक चैट्स वाले यूजर्स के लिए अपनी जरूरी चैट्स को ढूंढना सरल हो जाएगा।