Page Loader
व्हाट्सऐप पर यूजर्स ईवेंट में सदस्यों को कर सकेंगे आमंत्रित, आया यह नया फीचर
व्हाट्सऐप पर यूजर्स ईवेंट में सदस्यों को कर सकेंगे आमंत्रित

व्हाट्सऐप पर यूजर्स ईवेंट में सदस्यों को कर सकेंगे आमंत्रित, आया यह नया फीचर

Feb 07, 2025
12:41 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने चैट ईवेंट फीचर में नया अपडेट जोड़ा है, जिससे अब यूजर्स ईवेंट में मेहमानों को आमंत्रित कर सकते हैं। पहले यह सुविधा सिर्फ ग्रुप और कम्युनिटी चैट तक सीमित थी, लेकिन अब इसे निजी चैट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी मीटिंग, पार्टी या अन्य आयोजनों की बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे। यह फीचर एंड्रॉयड बीटा अपडेट में शामिल किया गया है और जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग? 

इस फीचर का उपयोग करना आसान है। व्हाट्सऐप चैट में जाकर ईवेंट बनाने के लिए विकल्प चुनें और जरूरी जानकारी भरें। अब नया ऑप्शन दिखेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या अतिथि अपने साथ अन्य मेहमान ला सकते हैं। अगर यह विकल्प ऑन किया जाता है, तो आमंत्रित व्यक्ति अपने साथ अन्य लोगों को भी ला सकता है। वहीं, अगर इसे ऑफ रखा जाता है, तो ईवेंट में केवल वही लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्हें सीधे इनवाइट किया गया है।

 फायदे

इस फीचर के फायदे?

यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा जो बड़ी मीटिंग्स, पारिवारिक आयोजनों या दोस्तों के साथ होने वाले इवेंट की योजना बना रहे हैं। इससे आयोजकों को पहले से सही अनुमान लग सकेगा कि कितने लोग शामिल होंगे, जिससे आवश्यक तैयारियां आसानी से की जा सकेंगी। यह सुविधा अभी केवल व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।