
व्हाट्सऐप में आया नया फीचर, कम्युनिटी ग्रुप में कोई ग्रुप छुपा सकेंगे एडमिन
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़ यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, जिसकी मदद से यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में किसी विशेष ग्रुप को केवल कुछ खास लोगों को ही दिखा सकते हैं।
यह नया फीचर कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन की गोपनीयता को बेहतर बनाता है।
फीचर
कैसे काम करेगा यह फीचर?
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर के तहत कम्युनिटी ग्रुप के एडमिन किसी नए ग्रुप को बनाकर कुछ चुनिंदा लोगों को ही प्रदर्शित कर सकते हैं।
ऐसा ग्रुप केवल उन यूजर्स को ही दिखाई देगा, जिन्हें एडमिन ने ग्रुप में जोड़ने के लिए इनवाइट किया हो या वह खुद कम्युनिटी ग्रुप का एडमिन हो।
यह फीचर उपलब्ध होने पर कम्युनिटी ग्रुप में नया ग्रुप बनाते समय यूजर्स को विजिबिलिटी सेट करने का विकल्प मिलता है।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
कम्युनिटी ग्रुप चैट विजिबिलिटी वर्तमान में व्हाट्सऐप के उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करते हैं। कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी।
कंपनी कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप इवेंट फीचर पर भी काम कर रही, जिसकी मदद से यूजर्स किसी कम्युनिटी ग्रुप में इवेंट क्रिएट कर सकेंगे। यह फीचर बड़े कम्युनिटी के लिए विशेष रूप से उपयोगी होगा।