
पुराने आईफोन्स पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप, आपका फोन लिस्ट में तो नहीं?
क्या है खबर?
फेसबुक फैमिली की मेसेजिंग सेवा व्हाट्सऐप पर नए फीचर्स और अपडेट्स यूजर्स को मिलते रहते हैं।
हालांकि, यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलता रहे, इसके लिए कंपनी लगातार पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करती रहती है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि कुछ ऐपल आईफोन मॉडल्स के लिए व्हाट्सऐप का सपोर्ट खत्म होने वाला है।
इन आईफोन मॉडल्स पर अब व्हाट्सऐप अपडेट्स नहीं मिलेंगे और नया अकाउंट रजिस्टर या पुराने अकाउंट से लॉग-इन नहीं किया जा सकेगा।
रिपोर्ट
इन iOS वर्जन पर काम करने वाले आईफोन प्रभावित
व्हाट्सऐप फीचर्स को मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि कई पुराने आईफोन मॉडल्स के लिए लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी नया iOS बीटा वर्जन 2.21.50.11 टेस्ट कर रही है, दिसके बाद iOS वर्जन 9 पर चल रहे आईफोन्स को व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा।
बता दें, कंपनी अपनी टेस्टफ्लाइट टेस्टिंग सर्विस के साथ नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है।
अपडेट
लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट कर लें आईफोन
व्हाट्सऐप का नया वर्जन आईफोन 4 और आईफोन 4S को सपोर्ट नहीं करेगा और ये डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने डिवाइस लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट नहीं कर पाएंगे।
कुछ वक्त बाद यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप वर्जन अपडेट करना अनिवार्य हो जाएगा, यानी कि पुरानी ऐप भी इन डिवाइसेज पर काम नहीं करेगी।
अगर आपके पास आईफोन 5, आईफोन 5S या आईफोन 5C है तो उसे लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट कर लें, जिससे आपके सामने यह दिक्कत ना आए।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दी जानकारी
WhatsApp Messenger beta 2.21.50 drops the support for iOS 9.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 5, 2021
The FAQ hasn't been updated yet. https://t.co/3bpOuq0jvp https://t.co/QMM7AkVY7U
वजह
सपोर्ट क्यों खत्म करता है व्हाट्सऐप?
व्हाट्सऐप या ऐसी दूसरी ऐप्स डिवाइसेज में आने वाले अपग्रेड्स के साथ-साथ नए फीचर्स भी शामिल करती रहती हैं।
कई साल पुराने डिवाइसेज पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बहुत कम हैं, जो अपने डिवाइस अपग्रेड कर सकते हैं।
ऐप की कोशिश ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को बेहतर और बग-फ्री एक्सपीरियंस देने की होती है।
यही वजह है कि ज्यादा पुराने हो चुके डिवाइसेज के लिए ऐप्स अपडेट रोलआउट नहीं किए जाते।
सुधार
बेहतर होगा मेसेज आर्काइव सिस्टम
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप एक बेहतर मेसेज आर्काइव सिस्टम पर भी काम कर रहा है।
अब किसी चैट या ग्रुप के मेसेज आर्काइव करने के बाद वे दोबारा मेन चैट लिस्ट में नहीं दिखने लगेंगे।
फिलहाल आर्काइव किए गए चैट कोई नया मेसेज आते ही ऊपर दिखने लगते हैं।
इसके अलावा ऐप में डिसअपियरिंग मेसेज फीचर के लिए 24 घंटे का नया टाइमर मिल सकता है, जो टाइम लिमिट अभी सात दिन की है।